पीथमपुर देवास के बाद अब इंदौर से भोपाल तक सफ़र कीजिये सिटी बस में
शुक्रवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की बोर्ड बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया कि ये बसें 15 अगस्त या इसके बाद चलाई जाएं। अभी भोपाल तक का किराया तय नहीं किया है । बसों का संचालन एबी रोड स्थित सिटी बस ऑफिस से होगा।
Hi there. Very cool website!! Man .. Beautiful .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds also…I’m happy to locate a lot of useful information right here within the post. Thank you for sharing.
ReplyDelete