हर वक्त लोगों की सुनूंगा, ये है जनता से एक कलेक्टर का वादा
नए कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को इंदौर आए तकरीबन एक हफ्ता हो गया। उन्होंने अलग अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी-
मंदिरों के रख-रखाव पर:
खजराना मेरी प्राथमिकता में है। अन्य मंदिरों का रखरखाव और सुधार किया जाएगा। कब्जे भी हटाए जाएंगे।
पार्किग समस्या पर:
ये सही है इंदौर में पार्किग एक बड़ी समस्या है। हम मल्टीलेवल पार्किग की योजना को जल्द पूरा करेंगे। जहां जमीन अधिग्रहण में परेशानी है उन मामलों को भी जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। अभी बीआरटीएस के साथ पार्किग के दो प्लाट ही है। इसमें और भी नए प्लाट जोड़कर पार्किग स्पेस डेवलप करेंगे। शहर में अन्य स्थानों पर भी जहां भी शासकीय भूमि है वहां पार्किग बनाने की कोशिश करेंगे। पार्किग होने के बाद भी गाड़ी सड़क पर खड़ी करने वालों के कारण यातायात बाधित होता है उन पर भी सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर:
ला एंड आर्डर एक अलग चीज है और क्राइम अलग चीज है। ला एंड आर्डर में पुलिस और प्रशासन का समन्वय होता है। क्राइम कंट्रोल स्पेसीफिक पुलिस का कार्य है। इसका केवल एक भाग प्रिवेंटिव हमारी ओर से होता है। इसमें जिला बदर, रासुका और सीआरपीसी की धारा 107 से 110 तक का प्रयोग किया जाता है। ये इंदौर में सबसे ज्यादा हो रहा है। मौजूदा सिस्टम ब्रिटिश समय से चल रहा है और यह अच्छा भी है। कमिश्नरी राज्य शासन का निर्णय है। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
नए कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को इंदौर आए तकरीबन एक हफ्ता हो गया। उन्होंने अलग अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी-
मंदिरों के रख-रखाव पर:
खजराना मेरी प्राथमिकता में है। अन्य मंदिरों का रखरखाव और सुधार किया जाएगा। कब्जे भी हटाए जाएंगे।
पार्किग समस्या पर:
ये सही है इंदौर में पार्किग एक बड़ी समस्या है। हम मल्टीलेवल पार्किग की योजना को जल्द पूरा करेंगे। जहां जमीन अधिग्रहण में परेशानी है उन मामलों को भी जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। अभी बीआरटीएस के साथ पार्किग के दो प्लाट ही है। इसमें और भी नए प्लाट जोड़कर पार्किग स्पेस डेवलप करेंगे। शहर में अन्य स्थानों पर भी जहां भी शासकीय भूमि है वहां पार्किग बनाने की कोशिश करेंगे। पार्किग होने के बाद भी गाड़ी सड़क पर खड़ी करने वालों के कारण यातायात बाधित होता है उन पर भी सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर:
ला एंड आर्डर एक अलग चीज है और क्राइम अलग चीज है। ला एंड आर्डर में पुलिस और प्रशासन का समन्वय होता है। क्राइम कंट्रोल स्पेसीफिक पुलिस का कार्य है। इसका केवल एक भाग प्रिवेंटिव हमारी ओर से होता है। इसमें जिला बदर, रासुका और सीआरपीसी की धारा 107 से 110 तक का प्रयोग किया जाता है। ये इंदौर में सबसे ज्यादा हो रहा है। मौजूदा सिस्टम ब्रिटिश समय से चल रहा है और यह अच्छा भी है। कमिश्नरी राज्य शासन का निर्णय है। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
0 comments:
Post a Comment