Tuesday, July 10, 2012

सावन का पहला सोमवार



वैसे तो श्रावण मंगलवार को शुरू हो चुके है पर  ९ जुलाई पहला सोमवार होने से सुबह से शिव मंदिर में दर्शन की भीड़ लगाना शुरू हो गयी | शिव मंदिरों में जलाभिषेक-पंचामृत अभिषेक हुआ। कहीं फूलों से श्रंगार हुआ तो कहीं मोतियों, मेवों और भांग का भोग लगाया गया। इस दौरान भक्तों ने घंटों लाइन में लगकर शिव के दर्शनों का लाभ लिया।

0 comments:

Post a Comment