Monday, April 15, 2013

सफल रहा डबल डेकर का ट्रायल,

इंदौर-भोपाल-हबीबगंज डबल डेकर ट्रेन शनिवार को पहली बार इंदौर पहुंची। ट्रेन को प्लेटफॉर्म तीन पर लिया गया। इसके स्वागत के लिए कई लोग मौजूद थे। प्लेटफॉर्म के शेड (सीमेंट की चद्दरें) कोच से टकराकर तीन-चार जगह से टूटकर गिर पड़े। रेलवे अधिकारी इसे देख सकते में आ गए लेकिन बाद में इसे सामान्य बताते हुए ट्रायल को सफल घोषित कर दिया। कोच को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्लेटफॉर्म के घुमावदार होने से कोच शेड से टकराए थे। ट्रेन शनिवार सुबह 6 बजे भोपाल से निकली। मक्सी-देवास होते हुए सुबह 10.10 बजे (तय समय से आधे घंटे लेट) इंदौर पहुंची। नए और आकर्षक रैक...