इंदौर से उज्जैन जाते समय धर्मपुरी के पास रिज्नोदिया गांव है। यहां भवानी माता का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के ठीक पीछे एक बड़ा पत्थर है जिसमें दूसरे पत्थर से टक्कर मारने या उसे ठोकने पर धातु से बने बर्तन जैसी आवाज निकलती है। गांव वाले इस पत्थर को सिद्ध पत्थर मान चुके हैं।
कहते हैं अंग्रेजों के समय इस टेकरी को सिद्ध टेकरी मानकर छोड़ दिया गया था। आज भी इसी के चलते यह पहाड़ी सिद्ध टेकरी के तौर पर जानी जाने लगी है।
View video of this
http://www.youtube.com/watch?v=EIXOpI8eKbs&feature=player_embedded
0 comments:
Post a Comment