Thursday, September 6, 2012

कहते है जहा आस्था है वहा भगवन है इसी तथ्य को सत्यापित करती एक सच्चाई


 इंदौर से उज्जैन जाते समय धर्मपुरी के पास रिज्नोदिया गांव है। यहां भवानी माता का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के ठीक पीछे एक बड़ा पत्थर है जिसमें दूसरे पत्थर से टक्कर मारने या उसे ठोकने पर धातु से बने बर्तन जैसी आवाज निकलती है। गांव वाले इस पत्थर को सिद्ध पत्थर मान चुके हैं।

कहते हैं अंग्रेजों के समय इस टेकरी को सिद्ध टेकरी मानकर छोड़ दिया गया था। आज भी इसी के चलते यह पहाड़ी सिद्ध टेकरी के तौर पर जानी जाने लगी है।

View video of this 
http://www.youtube.com/watch?v=EIXOpI8eKbs&feature=player_embedded

0 comments:

Post a Comment